- Lalita Press

Breaking

कहानी अधूरी सी

BANNER 728X90

18 May 2018

Isko Phir See Edit Kiya Jayega Aap Hamare Sath Bane Rahe
विजय का घर शहर से कुछ दूर था, शाम के वक्त सभी गांव के बच्चे मैदान में एक साथ खेलते,
विजय को हमेशा अपने बेटे की चिंता लगी रहती थी, उनका बेटा गलत संगत में भरकर बिगड़ जाएगा वह अपने बेटे को ज्यादा बाहर जाने से रोकता रहता था, छुट्टियों में कोई बच्चा आता और जिद करके उनको ले जाता, विजय के बेटे उस बच्चे के साथ घर से बाहर ही समय बिताता, धीरे-धीरे बेटे ने गलत आदत और भाषा सीख लिया।
                               विजय को इसी बात का तो डर था उसे एक बुजुर्ग बाबा की याद आई, उसके बारे में वह सुने थे कि कोई भी समस्या को हल कर देते हैं। वह अपने बेटे को समझा-बुझाकर बाबा के पास ले गए और उन्हें बताया कि उनके घर के आसपास का माहौल अच्छा नहीं है कुछ बिगड़े बच्चों के साथ रहने से यह भी उन्हीं के जैसे हरकत करता है।बाबा उन दोनों को एक बगीचे में ले गए वहां उनका माली मिट्टी में डाल रहा था, चारों ओर से बदबू आ रही थी तो विजय और उनके बेटे ने मुंह पर रुमाल रख लिया क्योंकि वह बहुत ज्यादा आ रहा था, संत बाबा मुस्कुरा ने लगे थोड़ी देर के बाद बाबा उनको लेकर एक रंग बिरंगे फूलों के पौधों के पास गया वहां फूलों की खुशबू आ रही थी दोनों ने अपनी नाक पर से रुमाल हटा लिए और आराम से चल जाने लगे संत बाबा फिर मुस्कुराने लगे, विजय को बाबा का मुस्कुराना थोड़ा अटपटा लगा तो बोला "उन दोनों ने कुछ गलत व्यवहार किया क्या जो बिना कुछ बोले मुस्कुरा रहे हैं" तो बाबा बोले मैं यह सोच कर मुस्कुरा रहा हूं कि मनुष्य और प्रकृति में कितना अंतर होता है, दोनों की प्रतिक्रिया चीजों को लेकर कितनी अलग है पौधों को पोषण के लिए मिट्टी की खाद डाली जाती है, जो कि ना तो सुगंध लेती है और ना ही स्वस्थ मनुष्य के जैसे हर बार पौधे के लिए स्वादिष्ट भोजन ही रहती है। पेड़-पौधे दुर्गंध वाली खाद को भी खुशबूदार फूलों में बदल देते हैं उनकी खुशबू तोड़ने पर भी गायब नहीं होती है, मानव सबसे विकसित जाति का प्राणी है, उसके बावजूद हमें यह सोचना होगा कि क्या बुरा आदमी हमारे साथ रहकर अच्छा आदमी नहीं बन सकता, विजय के बेटे को भी एहसास हुआ कि किस तरह से कुसंगति में होते हुए भी अपनी अच्छाईयां नहीं छोड़नी चाहिए, इससे हमें यह सीख मिलती है कि कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को उनके बारे में जानना हो तो उनके दोस्त से मिल लीजिए क्योंकि हम जैसे होते हैं हम ऐसा ही दोस्त बनाते हैं, कुसंगति में रहने से अच्छा है कि व्यक्ति अकेला रहना पसंद करें, स्कूल या कॉलेज या और कोई भी जगह पर अकेला रहना हमेशा संभव नहीं होता है, तो रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे लोग मिलते हैं जिनसे हमें काम पड़ता है जरूरी नहीं कि सभी लोग आप ही के जैसे शिष्टाचार सभ्यता लेकर आए हुए हो,
            अगर आपके साथ भी ऐसा हो जाए तो आप उसके दोस्तों के बारे में पता कीजिए उनके परिवार की जानकारी रखना सही  है, उनके दोस्तों से भी पूछना भी ठीक है परंतु इसके बावजूद उनके आसपास जो बुरी आदत और उनकी मजबूरी होती है, परंतु इस समय बच्चे को इतना भरोसा दें कि वह उनके साथ तो रहे लेकिन वह माता-पिता बच्चों के साथ ना हो तब उनके लिए संस्कार और बच्चों के साथ रहते हैं, बच्चे बूढ़े व्यक्ति में भी कुछ अच्छी आदतें होती है उन्हें किसी बूढ़े आदमी का दूध पीने का तरीका और बोलने का तरीका बदल गया है युवावस्था में होते हैं उसे आगे बढ़ते रहते हैं हमारा दिमाग विकसित हो जाता है अच्छा या बुरा सोचते हैं आपके दिमाग पर निर्भर करता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं उदाहरण मैं आपको एक बात बताता हूं हॉस्टल में रहने वाले बच्चे अपने साथियों से सीखते हैं तो इस वजह से नहीं छोड़ सकता उसे कहा जाता है कि अगर आप उनके साथ हैं उनकी गलतियों पर नाटक क्या प्रतिक्रिया ना दें ऐसे बर्ताव से बचे जीत कि जिससे अगली बार हुए अपनी समस्या बता ही नहीं पाए उन्हें गलतियों के लिए अग्रिम माफी दे कुसंगति में रहकर भी बच्चे कमल की तरह खेल सकते हैं यह उन्हें बताएं उनका साथ दें उनकी गलतियों की सार्वजनिक घोषणा नहीं करें क्योंकि अगर आप सभी के सामने उनके बारे में ऐसा बात करते हैं तो उनको बुरा लगता है और हो सकता है कि आगे इसका उन्हें और आप को भी नुकसान हो जाए जो हम छोड़ चुके हैं जो खो चुके हैं उसके बारे में ज्यादा बच्चे को या खुद टेंशन नहीं ले अब जो बचा है जो आगे का जिंदगी है उन पर विचार करें और अपने बच्चे को सही रास्ते पर लाएं अगर आपको अपने बच्चे पर भरोसा नहीं है तब भी आप उनपर भरोसा जाता है धीरे-धीरे खुद इस लायक बनने लगेंगे कि आप उस पर भरोसा करिएगा तो दोस्तों आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लग रहा होगा दोस्तों के अब आप अपने दोस्तों के साथ भी इसको शेयर करें Facebook पर WhatsApp पर ट्विटर पर इंस्टाग्राम पर ताकि हमारा यह ब्लॉक आगे बढ़ता है वैसे भी आगे बढ़ता है आप लोग की दुआ से और थोड़ा थोड़ा सा मदद कर दीजिए अच्छा रहेगा हम भी इस तरह के पोस्ट आपके लिए लाते रहेंगे बस आप लाइक कमेंट और शेयर करते रहें ताकि हमें और भी लिखने में मजा आए और हम आपके लिए नए पोस्ट रोज आते रहे कैसा लगा यह पोस्ट जरूर कमेंट करके बताइएगा।

No comments: